Monday, October 12, 2015

प्लूटो के चांद की सबसे ख़ूबसूरत तस्वीरें




सौर्यमंडल के नौवें ग्रह प्लूटो के चांद, केरन की ताज़ा तस्वीरें सामने आईं हैं. ये अब तक की सबसे रंगीन और साफ़ तस्वीरें हैं.
प्लूटो पर 14 जुलाई को शुरू हुआ अमरीकी स्पेस मिशन अगले साल पूरा हो जाएगा.
माना जा रहा है कि मिशन से मिली जानकारियां जल्द ही साझा की जाएंगी.
फ़िलहाल यह मिशन हमारी पृथ्वी से 5 अरब किलोमीटर दूर है, जिससे वहां से जानकारियां मिलने में वक़्त लग रहा है. लेकिन केरन की साफ़ तस्वीरों को देख वैज्ञानिक काफ़ी उत्साहित हैं.

वैज्ञानिकों की सोच से इतर केरन काफ़ी रंगीन है. उस पर ज्वालामुखी से बने गड्ढे, पहाड़, पहाड़ी इलाक़े और तराई क्षेत्र भी हैं.
लेकिन सबसे रोचक केरन के बीचों-बीच बनी दरार और घाटी हैं.
न्यू होराइज़न टीम के वैज्ञानिकों का मानना है कि केरन की तस्वीरों से यह पता चलता है कि वहां किसी समय काफ़ी भूगर्भीय उथल-पुथल हुआ होगा.
कोलोरैडो के साउथवेस्ट रिसर्च इंस्टीच्यूट से मिशन के वरिष्ठ वैज्ञानिक जॉन स्पेंसर ने कहा, "ऐसा लग रहा है कि केरन का बाहरी धरातल पूरी तरह फटा हुआ है."
केरन पर ज्वालामुखी?

मिशन के सदस्यों का मानना है कि ऊपरी धरातल ज्वालामुखी की वजह से फटा होगा.
एक दूसरी सोच है कि यहां वहां अंदर समुद्र रहा होगा जो काफ़ी पहले ही जम गया होगा और इसमें लगातार हो रहे बदलाव से केरन पर दरारें आईं होंगी.

1 comment:

  1. I am very interest in learning about space and planets. Very interesting post. For Earth facts visit scoopskiller.com

    ReplyDelete