Monday, October 10, 2016

sinout account any device ( अपने account को किसी भी device से logout करे.)

Account को अन्य devies से logout कैसे करें

sinout account any device
आज इन्टरनेट पर बहुत प्रकार के account मोजूद है जहाँ हम रोजाना login और logout करते है । पर कभी – कभी ऐसा होता है, हम किसी सायबर कैफ़े में जाते है और अपना account login करते है , but उसे logout करना भूल जाते है। ऐसे में आप को अपने अकाउंट का password change करता है। आज की जो पोस्ट है वो इसी सम्बन्ध में है, की अपने account को बिना password change किये किसी अन्य devies से कैसे logout करे। जैसे आप जानते ही की इन्टरनेट पर बहुत से सोशल नेटवर्क है facebook , ट्विटर, gmail, yahoo, आदि , तो में आप को ये बताऊंगा की इन सब account को किसी और devies से logout कैसे करे.

facebook 

facebook दुनिया की सबसे पोपुलर सोशल नेटवर्क wapside है, जिसे दुनिया के सबसे आधिक लोग use करते है. तो यदि आप facebook को sinout करना भूल गए हो चिंता की कोई बात नही है आप किसी अन्य devies जैसे mobile या कंप्यूटर पर अपना account login करे और निचे दिए गए निर्देशों का पालन करे. आप आसानी से अपना account logout कर लोगो अब आप को बार बार अपना password change करने की जरुरत नही है. ।
·         सबसे पहले अपने facebook account के setting& Priveacy पर click करें.
·         अब आप को security वाले option पर click करना है.
·         security के अन्दर आप को Where you’re logged in का option मिलेगा उस पर click करें.
·         आप के window पर आप ने जहा जहा अपना facebook account लोग इन किया है उसकी details  देखेंगे बस आप को उन को select कर के remove selected पर click करना है,


आप ने कही भी अपना facebook account लोग किया था अब वो logout हो गया है तो दोस्तों ये ट्रिक थी बिना password change किये facebook account को लोग आउट करना.

Gmail

gmail एक google की ईमेल serives है, जिसके जरिये हम ईमेल कर सकते है, दुनिया के ज्यादातर लोग ईमेल के लिए gmail use करते है l तो यदि आप account किसी devies में login रह जाता है, तो आप उसे किसी other devies से logout कैसे करेंगे, तो simple है,

·         सबसे पहले आप को अपना gmail account login करना होगा ,
·         अब सबसे निचे जायेगे और last account activity details पर click करेंगे.

sinout account

जैसे पिक में दिखाया गया है . उसके बाद एक  नई window खुलेगी. उसमे ऊपर की तरफ sign out all other web sessions लिखा होगा उस पर आप को click करना है. click करते ही आप का gmail account जहाँ जहाँ login होगा वो लोग आउट हो जायेगा .

अन्य account की जानकारी कुछ समय बाद आप के सामने प्रसुत करूँगा ,


आप को यह पोस्ट कैसी लगी कोमेंट के माध्यम से जरुर बताये , और यदि आप को जानकरी अची लगी तो अपने दोस्तों के साथ share करे और यदि किसी भी प्रकार का सवाल है इस पोस्ट या ब्लॉग से सम्बंधित तो आप कमेन्ट के जरिये कह सकते है.