500 और 2000 के लिए नोट की पहचान
नये नोट 500 और 2000 के |
8 अक्तूबर माननीय नरेन्द्र मोदी ने घोषणा की , की मध्यरात्री से 500 और 1000 के नोट मान्य नही होंगे, ये घोषणा होते ही पुरे भारत में हडकंप मच गया । पर ये फेसला मोदी द्वारा बहुत सोच समझ के लिया गया थे, जिसके कई फायेदे है। नोट बदने का सबसे बड़ा करना था , जो देश में काला धन है उसे बाहर निकलना। 500 और 1000 की जगह नये नोट जारी की गये जिसमे 500 और 2000 के नोट शामिल है, भले ही नोट बंदी नकली नोट और काले धन को रोकने के लिए किया गया था ।
नये नोट आने के बाद उनकी सही पहचान करना बहुत जरुरी है । कियोंकि नये नोट के बारे में शायद बहुत कम लोगो को पता है की नये नोट की पहचान कैसे की जाये । आज की पोस्ट इसी से सम्बन्धित है, की नये नोट 500 और 2000 की पहचान कैसे की जाये ।
- विश्व रिकॉर्ड ऊंचाई पर लगाया Gps
- Online Typing Speed Check Kare
- How To Create Paytm Account And Reachage (Paytm अकाउंट कैसे बनाये और Rechage कैसे करे.)
भारत के केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बताया है कि 500 रुपये और 2000 रुपये के नए जारी किए गए नोट कैसे होंगे.
2000 नोट का size :-
देखा जाये तो 2000 के नोट का size काफी छोटा है । 2000 के नोट का आकार 66 mm x 166 mm है, जिससे एक फायदा तो ये होगा की ये पर्स में आसानी से आ जायेगा , पहले जो 500 और 1000 के उनका आकार बड़ा था जो आसानी से पर्स में नही आ पाते थे, तो नये नोट 2000 का सबसे अच्छा फायदा ये है की अब इसे आसानी से पर्स में डाल सकते है।
रंग:-
नोट स्लेटी रंग का होगा. और नोट के पिछले हिस्से पर खास तौर से लालकिले की तस्वीर रहेगी.
हालांकि सरकार 2000 रुपये के नोट पहली बार जारी कर रही है. इसे भी महात्मा गांधी सिरीज के तहत रखा गया है.
2000 रुपये के नोट के पिछले हिस्से में मंगलयान की छवि रहेगी. 2000 रुपये के नोट गहरे गुलाबी रंग के होंगे.- नोट पर गुप्त रूप से '2000' छपा होगा
- देवनागरी लिपि में '2000' लिखा रहेगा
- नोट के केंद्र में महात्मा गांधी की तस्वीर
- नोट के बाएं तरफ सूक्ष्म अक्षरों में RBI और 2000 लिखा होगा
- बारीक सुरक्षा धागा जिस पर भारत, RBI और 2000 छपा रहेगा. तिरछा करके देखने पर रंग हरा से नीला होगा.
- बायीं तरफ गवर्नर के दस्तखत, उनका वादानामा और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का प्रतीक.
- नंबर पैनल पर नोट के नंबर छोटे से बड़े होते आकार में छपे होंगे. यह बायीं तरफ ऊपरी हिस्से में और दाहिनी तरफ निचले हिस्से में छपा होगा.
- नोट के दाहिनी तरफ अशोक स्तंभ का प्रतीक.
नोट के पिछले तरफ
- नोट के मुद्रण का वर्ष
- स्वच्छ भारत का लोगो इसके नारे के साथ.
- अलग-अलग भाषाओं में दो हजार रुपये
- मंगलयान की तस्वीर
नये नोट आने के बाद ये बात भी सामने आई थी की 2000 के नोट में अक खास किस्म की चिप लगी होगी , पर नोट में किसी भी प्रकार की कोई भी चिप नही लगी है ये बस अक अफवाह थी,
दोस्तो अगर आप को यह post अच्छी लगी, तो अपने मित्रो को share जरूर करें कियोंकि share करने से बढता है , और comment करना न भूले और साथ ही फोलो भी करे ताकि आप को मेरी न्यू पोस्ट की informetion मिल सके . इस ब्लोग पर आप का कोई सुछाव हो तो अवश्य बताये आप का स्वागत है.
No comments:
Post a Comment