heera singh rana singer of kumaoni song
उत्तराँखण्ड के प्रमुख गायक कलाकारो में पहल नाम आता है हीरा सिंह राणा जी का जिन्हे लोग (हीरदा कुमाऊनी) भी कहते है उनकी माताजी: स्व : नारंगी देवी पिताजी: स्व : मोहन सिंह जन्मतिथि : 16 सितम्बर 1942
जन्म स्थान : मानिला (डढ़ोली)
पैत्रिक गाँव : डढ़ोली
जिला : अल्मोड़ा
पत्नी : श्रीमती विमला राणा
बच्चे : 1 पुत्र
वर्तमान पता : C -192 गली न: 4, वेस्ट विनोद नगर, दिल्ली – 110051
शिक्षा : प्राथमिक – प्राइमरी स्कूल, मानिला
हाईस्कूल – मानिला
हायर सेकेन्ड्री- दिल्ली
जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ : सेल्समैन की नौकरी छोड़कर संगीत की स्कालरशिप लेकर कलकत्ता गए | नौकरी छूटी पर संगीत के संसार में पहुँच गए | १९६५ में गीत नाटक प्रभाग में रहे |
श्रीनिवास रामानुजन्
heera singh rana |
जन्म स्थान : मानिला (डढ़ोली)
पैत्रिक गाँव : डढ़ोली
जिला : अल्मोड़ा
पत्नी : श्रीमती विमला राणा
बच्चे : 1 पुत्र
वर्तमान पता : C -192 गली न: 4, वेस्ट विनोद नगर, दिल्ली – 110051
शिक्षा : प्राथमिक – प्राइमरी स्कूल, मानिला
हाईस्कूल – मानिला
हायर सेकेन्ड्री- दिल्ली
जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ : सेल्समैन की नौकरी छोड़कर संगीत की स्कालरशिप लेकर कलकत्ता गए | नौकरी छूटी पर संगीत के संसार में पहुँच गए | १९६५ में गीत नाटक प्रभाग में रहे |
श्रीनिवास रामानुजन्
प्रमुख उपलब्धियाँ : उत्तराखंड के कलाकारों का दल नवयुवक केंद्र ताड़ीखेत 1974 | हिमांगन कला संगम दिल्ली 1992 | पहले ज्योली बुरुंश (1971) , मानिला डांडी (१९८५), मनख्यु पड़यौव में (१९८७) कैसेट-६ ‘रंगीली बिंदी, रंगदार मुखड़ी’, सौमनो की चोरा, ढाई विसी बरस हाई कमाला’, ‘आहा रे ज़माना’ |
राणा जी ने कुमाँउ संगीत को नई दिशा दी और ऊचाँई पर पहुँचाया. राणा ने एेसे गाने बनाये जो उत्तराखण्ड की संस्कृति और रिती रीवाज को बखुबी दर्शाते हैं
ऐ. पी. जे अब्दुल कलाम
उत्तराखण्ड के लोक गायक हीरा सिंह राणा जी के कुछ बेमिसाल गाने mp3 में जो आज भी हर दिल को छू जाते है
(1). मेरी मानिल डानी mp3
(2).आ ली ली बकिरी mp3
(3).नोली पराणा mp3
(4).धना धना mp3
धना धना mp4
(5).रंगीली बिंदीmp3
दोस्तो अगर आप को यह post अच्छी लगी तो अपने मित्रो को share जरूर करें और comment करना मत भूले . इस ब्लोग पर आप का कोई सुछाव हो तो अवश्य बताये आप का स्वागत है.
No comments:
Post a Comment