Friday, October 16, 2015

क्या आप ने देखी मंगल की असली तस्वीर

नासा ने दिखाईं 'फिल्मी मंगल' की असली तस्वीरें

भारत में बीते हफ्ते रिलीज हुई फिल्म 'द मार्शन' ने नासा को काफी प्रभावित किया है। इसी प्रभाव का नतीजा है कि फिल्म में मंगल ग्रह की जो साइट्स दिखाई गई हैं, नासा ने उन जगहों की असली तस्वीरें रिलीज की हैं। आप भी देखिए...

मार्स रिकॉनसंस ऑर्बिटर स्पेसक्राफ्ट ने फिल्म में दिखाई गई मार्स की लैंडिंग साइट्स और ज्वालामुखी जैसी पहाड़ियों की तस्वीरें उपलब्ध कराई हैं। इन तस्वीरों में फिल्म में दिखाई गईं 2 लैंडिंग साइट्स एरीज 3 (फोटो में) और एरीज 4 को देखा जा सकता है।

इनमें एरीज 3 मंगल के एक मैदानी इलाके में है, जिसे एकिडैलिया प्लैनीशिया के नाम से जानते हैं

अमेरिकी लेखर एंडी वीयर के पहले उपन्यास पर आधारित और रिडली स्कॉट द्वारा निर्देशित इस फिल्म का अधिकांश हिस्सा एरीज 3 (एसिडैलिया प्लैनीशिया) से ही रिलेटेड है, जो कि फिल्म के मुताबिक चपटा है और चलने-फिरने, ड्राइव करने के हिसाब से उपयुक्त है, लेकिन नासा के मुताबिक असल में यह स्थान बहुत खतरनाक है।
इसी तरह फिल्म में अरेबिया टेरा नामक जगह को पथरीला दिखाया गया है, जबकि असल में यह इतनी पथरीली नहीं है।


नासा ने इनके अलावा फिल्म की कहानी से जुड़ी कुछ और जगहों की तस्वीरें भी रिलीज की हैं।
फिल्म में मैट डेमन नासा के अंतरिक्षयात्री के किरदार में हैं, जो एक धूलभरे तूफान के चलते मंगल पर ही रह जाते है

ये थी Marsh ki real तस्वीरें जो बताती है कि मंगल वास्तव में कैसा ग्रह है. 


मंगल के बारे में ये post कैसी लगी . comment कर के हमें बताये . और इस blog se जुडें रहने के लिए google+ पर follow  करें 

No comments:

Post a Comment