Friday, October 30, 2015
Thursday, October 29, 2015
एडिसन, थॉमस अल्वा
एडिसन विश्व के चोटी के आविष्कारक थे। एक जिज्ञासु और धुनी आविष्कारक, जिन्होनें अपनी युक्तियों को कठोर परिश्रम से साकार रूप दिया। वह बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने हजार से भी ज्यादा आविष्कार किये। बिजली के बल्ब के क्रांतिकारी आविष्कार ने उन्हें रातोंरात प्रसिद्धी के शिखर पर पहुंचा दिया। इसके आलावा एडिसन ने चलचित्र, फोनोग्राफ, टेलीग्राफ, माइक्रोफोन आदि ढेरों वस्तुएं बनाई। शायद इसलिए उन्हें "मेनलो पार्क का जादूगर" कहा गया। आइंस्टीन ने उन्हें ''सर्वकालिक महान आविष्कारक'' माना। सारी दुनिया ने उनकी प्रतिभा का लोहा माना और उन्हें 'जीनियस' कहकर बुलाया।
Wednesday, October 28, 2015
Friday, October 23, 2015
पृथ्वी की सतह पर फैले 14 अदभुत नजारे
पृथ्वी अदभुत नज़ारों से भरी है। जानें पृथ्वी की सतह पर फैले पानी के 14 दिलकश नजारों के बारे में:-
ग्रैंड प्रिस्मेटिक स्प्रिंग, यूएसए: अमेरिका के यलोस्टोन नेशनल पार्क में स्थित है ये बहुरंगी ग्रैंड प्रिस्मेटिक स्प्रिंग। 90 मीटर में फैला ये स्प्रिंग 50 मीटर गहरा है। यह झरना बेहद गर्म पानी वाला है। इसके रंग लाल से हरे बदलते रहते हैं। मध्य भाग में नजर आता है नीला रंग, उस वक्त पानी का तापमान 87 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है।
Thursday, October 22, 2015
बिना सिम के कैसे एक और फ़ोन नंबर रखें
कई बार आप अपना फ़ोन नंबर किसी को देना नहीं चाहते हैं.
चाहे कारण कोई भी हो, ऐसा भी होता है कि कुछ दिनों के बाद आप अपना नंबर बदलना चाहते हों.
अगर आप कुछ दिनों तक छुट्टी पर हैं और उस दौरान एक नया नंबर चाहते हैं तो ऐसा करना बहुत आसान है.
मूल बात ये है कि अगर आपके पास एक मोबाइल फ़ोन नंबर है और आप दूसरा नंबर चाहते हैं तो उसके लिए भी ऐप की दुनिया ने एक हल निकाल लिया है.
बस 'टेक्स्टमी' नाम का ऐप डाउनलोड करके इस्तेमाल कीजिए और आप किसी को कॉल या मैसेज कर सकते हैं बिना उन्हें अपना असली नंबर बताए हुए.
ये अलग-अलग नंबर आप अपने 'टेक्स्टमी' अकाउंट से मैनेज कर सकते हैं और अगर किसी नंबर का इस्तेमाल करना बंद हो गया है तो उसके बाद उसे डिलीट भी कर सकते हैं.
जो नंबर आपके नाम होगा, वो यूरोप का, अमरीका के देश का होगा और उस देश के कोड के साथ कॉल रिसीव करने वाले के फ़ोन पर दिखेगा.
लेकिन अगर आपको एक से ज़्यादा नंबर चाहिए तो उसके लिए आपको कम से कम 60 रुपये हर महीने के देने होंगे.
अगर सिर्फ एक नंबर इस्तेमाल करना है तो वो फ्री है. इन नंबरों पर आप जितने चाहे कॉल या एसएमएस कर सकते हैं.
बस शर्त ये है कि आपको कुछ विज्ञापन देखने होंगे.
कुछ देशों में 'स्विच', 'बर्नर' या 'शफ़ल' के नाम से ऐसी सर्विस मौजूद हैं लेकिन तीन करोड़ से भी ज़्यादा डाउनलोड होने के बाद 'टेक्स्टमी' शायद बढ़िया विकल्प है.
अमरीका और यूरोप में ड्यूल सिम वाले स्मार्टफोन नहीं चलते हैं इसलिए ऐसी सुविधा काफी काम की है.
लेकिन भारत में भी, जहां ड्यूल फ़ोन सिम चलते हैं, आप इसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
ऐप डाउनलोड करने का link text-me-download
Tuesday, October 20, 2015
youtube से video कैसे download करें
youtube से video download करना
दोस्तो आज मे आप के लिए एक बहुत बढीया ट्रिक लाया हूँ जो आप के लिए बहुत फायदेमंद होगी | आज कल youtube बहुत ही लोगप्रिय होता जा रहा है youtube मे रोजाना 60 घंटे कि video अपलोड की जाती है. Youtube मे हम video सिर्फ देख सकते है download नही कर सकते . इस लिये मे ऐसी ट्रीक बताने जा रहा हूँ जिससे आप youtube से आसानी से वीडियो डाउनलोड कर सकते हो
(1) इसके लिए आप को सबसे पहले youtube वेव साइट (www.youtube.com) पर जाये
उसके बाद अपनी मन पसंद वीडियो सर्च करे
(2) फिर वीडीयो पर क्लिक करे . अब आप को जो पेज खुला है
(3) उसका url change करना है url मे www.m.youtube/..... मे (m.) की स्थान पर (ss) लगाना है
(4) अब एक नई वेव साईट खुलेगी savefrom नाम से अब आप को जिस फोरमेट मे वीडियो चाहिये उस पर क्लिक कर डाउनलोड कर लो और अपनी मनपसंद वीडियो का माजे उठाओ ...
आप को यह post पसंद आई तो अपने दोस्तो को share करें और इस blog से जुडने के लिए google+ में click करें और दोस्तो comment करना ना भूलें
दोस्तो आज मे आप के लिए एक बहुत बढीया ट्रिक लाया हूँ जो आप के लिए बहुत फायदेमंद होगी | आज कल youtube बहुत ही लोगप्रिय होता जा रहा है youtube मे रोजाना 60 घंटे कि video अपलोड की जाती है. Youtube मे हम video सिर्फ देख सकते है download नही कर सकते . इस लिये मे ऐसी ट्रीक बताने जा रहा हूँ जिससे आप youtube से आसानी से वीडियो डाउनलोड कर सकते हो
(1) इसके लिए आप को सबसे पहले youtube वेव साइट (www.youtube.com) पर जाये
उसके बाद अपनी मन पसंद वीडियो सर्च करे
(2) फिर वीडीयो पर क्लिक करे . अब आप को जो पेज खुला है
(3) उसका url change करना है url मे www.m.youtube/..... मे (m.) की स्थान पर (ss) लगाना है
(4) अब एक नई वेव साईट खुलेगी savefrom नाम से अब आप को जिस फोरमेट मे वीडियो चाहिये उस पर क्लिक कर डाउनलोड कर लो और अपनी मनपसंद वीडियो का माजे उठाओ ...
आप को यह post पसंद आई तो अपने दोस्तो को share करें और इस blog से जुडने के लिए google+ में click करें और दोस्तो comment करना ना भूलें
Monday, October 19, 2015
Sunday, October 18, 2015
online shop
हैले दोस्तो आज कल जैसे ओनलाईन खरीदने का तो फैसन चल गया है. जिसे देखो ओनलाईन खरीदी करने मे लगा है. आज का युग इण्टरनेट जहाँ हर चीज मिलती है. इण्टरनेट पर सोपिंग की बहुत सारी वेवसाईट उपलब्ध है आज मे आप को एेसी वेवसाईट पर ले जाऊगा जिसपे आप आसानी से कुछ भी खरिद सकते हो. चाहे वो इलोक्टोनिक समान हो या कपडे कुछ भी खरीद लो. इस वेवसाईट की माजेदीर बात ये है की इस पर जो समान खरीदोगे वह आप को बहुत ही कम दाम मे मिलेगा जैसे.
यह वेवसाईट है http://m.shopclues.com/ इस जा के मजे करे
धन्यवाद
Friday, October 16, 2015
क्या आप ने देखी मंगल की असली तस्वीर
नासा ने दिखाईं 'फिल्मी मंगल' की असली तस्वीरें
भारत में बीते हफ्ते रिलीज हुई फिल्म 'द मार्शन' ने नासा को काफी प्रभावित किया है। इसी प्रभाव का नतीजा है कि फिल्म में मंगल ग्रह की जो साइट्स दिखाई गई हैं, नासा ने उन जगहों की असली तस्वीरें रिलीज की हैं। आप भी देखिए...
भारत में बीते हफ्ते रिलीज हुई फिल्म 'द मार्शन' ने नासा को काफी प्रभावित किया है। इसी प्रभाव का नतीजा है कि फिल्म में मंगल ग्रह की जो साइट्स दिखाई गई हैं, नासा ने उन जगहों की असली तस्वीरें रिलीज की हैं। आप भी देखिए...
मार्स रिकॉनसंस ऑर्बिटर स्पेसक्राफ्ट ने फिल्म में दिखाई गई मार्स की लैंडिंग साइट्स और ज्वालामुखी जैसी पहाड़ियों की तस्वीरें उपलब्ध कराई हैं। इन तस्वीरों में फिल्म में दिखाई गईं 2 लैंडिंग साइट्स एरीज 3 (फोटो में) और एरीज 4 को देखा जा सकता है।
इनमें एरीज 3 मंगल के एक मैदानी इलाके में है, जिसे एकिडैलिया प्लैनीशिया के नाम से जानते हैं
अमेरिकी लेखर एंडी वीयर के पहले उपन्यास पर आधारित और रिडली स्कॉट द्वारा निर्देशित इस फिल्म का अधिकांश हिस्सा एरीज 3 (एसिडैलिया प्लैनीशिया) से ही रिलेटेड है, जो कि फिल्म के मुताबिक चपटा है और चलने-फिरने, ड्राइव करने के हिसाब से उपयुक्त है, लेकिन नासा के मुताबिक असल में यह स्थान बहुत खतरनाक है।
इसी तरह फिल्म में अरेबिया टेरा नामक जगह को पथरीला दिखाया गया है, जबकि असल में यह इतनी पथरीली नहीं है।
नासा ने इनके अलावा फिल्म की कहानी से जुड़ी कुछ और जगहों की तस्वीरें भी रिलीज की हैं।
फिल्म में मैट डेमन नासा के अंतरिक्षयात्री के किरदार में हैं, जो एक धूलभरे तूफान के चलते मंगल पर ही रह जाते है
ये थी Marsh ki real तस्वीरें जो बताती है कि मंगल वास्तव में कैसा ग्रह है.
मंगल के बारे में ये post कैसी लगी . comment कर के हमें बताये . और इस blog se जुडें रहने के लिए google+ पर follow करें
Subscribe to:
Posts (Atom)