Thursday, December 15, 2016

नये नोट और अफवाह

नये नोट और अफवाह

नये नोट और अफवाह

नोट बंदी के बाद नये नोट बाज़ार में आये और साथ में कोई सारी अफवाह भी उनके साथ आयी । जो सिर्फ लोगो को परेशान और बेवकूफ बनने के लिए फैलाई गई थी । भारत में जब भी कोई बदलाव होता है ,तो उससे जुड़ी अफवाह अवश्य फैलती है । जिस समय नोट बंदी हुई थी उसके दूसरे दिन ही एक अफवाह यह आयी की नमक महंगा होने वाला है, लोगो ने बिना सच्चाई जाने ही इस पर यकीन कर लिया और फिर क्या सब टूट पड़े दुकानों पर, बिना सच्चाई जाने ऐसा करना बेवकूफी है। तो आज की पोस्ट नये नोटो पर फैली अफवाह पर है , जिसमे नोट नोट से जुड़ी अफवाह की सचाई बताई जाएगी ।

नेनो टेक्नोलोजी GPS चिप :-

नोट बंदी के बाद सबसे पहले फैली ये अफवाह की नये 2000 के नोट में नेनो टेक्नोलोजी से बनी जीपीएस चिप लगी होगी जो नोट की loction treck करेगी । जिससे यह पता चलेगा की नोट अभी किस जगह पर है। ये तकनीक इसलिए बनाई गई थी ताकि नोट की जमाखोरी को रोका जा सके। पर ये सिर्फ अफवाह थी।  2000 के नोट में कही पर भी किसी भी प्रकार की नेनो जीपीएस चिप नही लगी है, ये बात भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा, और लोगो को नसीहत दी की ऐसी किसी भी अफवाह पर ध्यान न दे.



असली नोट की पहचान एक सॉफ्टवेयर से :-
नये नोट को लेकर अफवाह का बाजार गर्म रहा , नोट पर वीडियो प्ले हो तो समझो नोट असली है, इस तरह के 
अफवाह फ़ैलाने वालों पर रखी जा रही है । नजर, और उसे सजा भी भी हो सकती है । भारत में 500 और 1000 
के पुराने नोट बंद होने के बाद 500 और 1000 के नये नोट आ चुके है लेकिन कुछ लोग अभी तक इन्हें देख भी 
नही पाए है,
इस बात का फायदा उठाते हुए कुछ शातिर अपराधी लोगों ने आम जनता को ठगना शुरू कर दिया है ऐसे लोग 
स्कैन और प्रिंट करते तैयार किये गए नकली नोटों को चलाने की कोशिश कर रहे है, इसी के साथ ही कई और 
भी अफवाह फ़ैल रही है। 
एक एप  modi keynote के बारे में है, अफवाहों में कहा जा रहा है, की इस mobile एप के जरिययह जांचकी जा सकती है की 500 और 1000 के नये नोट असली है या नकली, जबकि ये एप सिर्फ मनोरंजन के लिए है,
लेकिन बहुत से लोग इस एप को यह कहकर प्रचारित करने में लगे हुए है कि इसके जरिये नोट की पहचान की जा सकती है,  और बाजार में यह अफवाह वायरल हो चुकी है , 
इस एप को ऐसे डेवलप किया गया है, की स्कैन होने पर जैसे ही नये नोट के कलर और डिजाईन नजर आते है तो एप पर modi की विडियो प्ले होने लगती है,  मगर ये एप नोट को असली या नकली बताने में सक्षम  नही है, सरकार द्वारा गुजारिश है की इस एप को करंसी चेक करने के लिए इस्तेमाल न करें,

नोट का आग में न जलना :-

नये नोट बारे में बहुत से लोग ये अफवाह  भी फैला रहे है की नया नोट आग में नही जलता, पर ये सिर्फ अफवाह मात्र में ऐसा कोई कागज नही जो आग में न जले , तो ऐसी अफवाह से दूर रहे किसी के झाशे में  आ कर अपने कीमती नोट को न जलाये ,
आप इस विडियो में देख सकते है की 2000 का नया नोट आग में जल सकते है, विडियो देखने के लिए यहाँ click करे ,click hare


रेडियो एक्टिव स्याही :-

इन दिनों सोशल मीडिया पर नोटों में रेडियोएक्टिव स्याही के इस्तेमाल होने की बात कही जा रही है।
कई सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर और व्हाट्सएप पर इस तरह के मैसेज फॉरवर्ड किए जा रहे हैं जिनमें नोटों के पकड़े जाने की पीछे की वजह को उनमें इस्तेमाल स्याही को बताया जा रहा है। इन मैसेजेस में बाकायदा तर्क दिया गया है कि नोटों में प्रिंटिंग के समय फॉस्फोरस के रेडियोएक्टिव आइसोटोप का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसमें 15 प्रोटॉन और 17 न्यूट्रॉन होते हैं। यह रेडियोएक्टिव वार्निंग टेप की तरह प्रयोग होता है। इस तरह एक ही जगह पर अगर बहुत अधिक मात्रा में नोट होते हैं तो रेडियोएक्टिव मेटर इंडीकेटर से इसका पता चल जाता है। इसी से ऐसे लोग जांच समितियों के रडार की पकड़ में आ रहे हैं। 
गौरतलब है कि रेडियोएक्टिव पदार्थ से अल्फा, बीटा और गामा कण निकलते हैं, जो शरीर के लिए बेहद हानिकारक होते हैं इस वजह से त्वचा का कैंसर जैसी कई गंभीर बीमारियां होने का खतरा रहता है। लेकिन इन मैसेज में साफ तौर पर कहा गया है कि यह ऐसा रेडियोएक्टिव पदार्थ है जिससे शरीर कोई नुकसान नहीं होता है। हालांकि रेडियो एक्टिव तत्व की एक विशेषता होती है कि वह एक निश्चित समय में अपनी मूल मात्रा का आधा रह जाता है इसे अर्धआयु  (T1/2) कहते हैं। हम एक बार फिर आपको बता देना चाहते हैं कि ये पूरी तरह से अफवाह है। ये हमारी जांच एजेंसियों की सतर्कता का नतीजा है जो इतनी बड़ी मात्रा में नोटों की तस्करी को रोका जा रहा है।




दोस्तो अगर आप को यह post अच्छी लगी, तो अपने मित्रो को share जरूर करें कियोंकि share करने से बढता है , और comment करना न  भूले और साथ ही फोलो भी करे ताकि आप को मेरी न्यू पोस्ट की informetion मिल सके . इस ब्लोग पर आप का कोई सुछाव हो तो अवश्य बताये आप का स्वागत है.