पृथ्वी जो हमारा घर है यह हमारे सौरमंडल में इकलौता एक ऐसा ग्रह है जिस पर जीवन है पृथ्वी पर जीवन लाखो सालों से है और मानव कुछ हजार साल पहले ही पृथ्वी पर आया है सभी जीवो में मानव ही सिर्फ एक ऐसा जीव था जिसमें तीव्र बुद्धी है उसने अपनी सोच से नए-नए आविष्कार किए अपने जीवन को सरल बनाया और घर बनाए और अपनी सुविधा के अनुसार हर वह चीज बनाई जो आरामदायक हो और उसे अपने काम करने में कोई परेशानी ना हो पर वह यह बात भूल गया कि इन चीजों के निर्माण के लिए जो वस्तु उपयोग कर रहा है इसके कारण पृथ्वी के पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है